Surprise Me!

trump India visit|trump in India | trump wife|trump in India speech|trump in India visit date|Trump in India in Hindi|trump In India 2020

2020-02-26 31 Dailymotion

trump India visit|trump in India | trump wife|trump in India speech|trump in India visit date|Trump in India in Hindi|trump In India 2020<br />trump in india speech | trump in india food |trump in india security trump in india visit date<br />डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को पता है कि भारत अमेरिका से सस्ते इंपोर्ट की अनुमति नहीं देगा। पीएम मोदी (Narendra Modi) के लिए घरेलू मैनुफैक्चरिंग सेक्टर ज्यादा अहम है। इसीलिए ट्रंप व्यापक ट्रेड डील ( India Us Trade Deal) न होने की संभावता जता रहे हैं। दूसरी ओर डिफेंस डील का दायरा बढ़ने से ट्रंप बाकी मुद्दों पर नरम पड़ सकते हैं।<br />अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप महज कुछ घंटों में भारत पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे। इसके लिए मोटेरा स्टेडियम तैयार है। ट्रंप-मोदी दोस्ती के इतर इस दौरे पर दोनों देश पांच ऐसे डील करने वाले हैं, जो भारत-अमेरिका संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करेंगे। इनमें घरेलू सुरक्षा, बौद्धिक संपदा कानून, सिविल न्यूक्लियर डील के तहत रिएक्टर समझौता, रक्षा सौदा और सीमित ट्रेड डील शामिल है। सीमित ट्रेड डील इसलिए कि डॉनल्ड ट्रंप भारत आने से पहले ही कह चुके हैं कि व्यापक समझौते की गुंजाइश इस यात्रा में कम ही है।

Buy Now on CodeCanyon